अघोषित विद्युत कटोती व जन समस्याओं को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

सांसद आलोक संजर से समस्या हल करने के दिये निर्देश
रमजान पर्व को देखते हुए 24 घण्टे बिजली व ईदगाह रोड व यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग
सीहोर। भाजपा नेता मेहफूज कुरेशी बंटी ने बताया कि आज जिल सतर्कता की मिटिंग में आये हुए भोपाल सांसद श्री आलोक संजर को भाजपा अल्पसंख्यक नेताओं ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि रमजान पर्व शुरु हो गये हैं। मुस्लिम समाज का महत्वपूर्ण त्यौहार जिसमें पुरे एक माह मुस्लिम भाई रोजे रखते हैं, जिनका रोजा (शेहरी) सुबह 4 बजे से प्रारंभ होता है तथा शाम सूर्य अस्त के बाद रोजा खोला जाता है। शहरी की तैयारी रात्री 3 बजे से शुरु हो जाती है, जबकि रात्री 9 बजे से तराबी नमाज मस्जिदों में अदा की जाती है, जो रात्रि 11 बजे तक चलती है, जिसमें सभी मुुस्लिम वर्ग के लोग नमाज पढ़ते हैं। विद्युत मण्डल अपनी मनमानी के चलते अघोषित विद्युत कटोती किया जा रहा है। जिससे भीषण गरमी में आम जनमानस व धार्मिक कार्यों में लगे सभी नागरिक बेहद परेशान है। जबकि माननीय मुख्यमंत्री जो कि पुरे प्रदेश में रमजान पर्व को लेकर मुस्लिम कर्मचारियों को एक घण्टे पूर्व शासकीय कार्यालयों से घर जाने की छूट दे रहें हैं एवं पुरे प्रदेश में मुस्लिम समाज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की कार्यप्रणाली से उत्साहित नजर आ रहे हैं लेकिन हमारे जिले के नौकरशाह विद्युत मण्डल कर्मचारी मुख्यमंत्री की चौबिस घण्टे बिजली देने की जनहितेशी योजना को पलिता लगा रहे हैं। ज्ञापन में सांसद व जिलाधीश से मांग की गई है कि रमजान के एक महिने बाद ईद मनाई जाती है। जिसकी नमाज ईदगाह पर ही अदा की जाती है। ईदगाह सीहोर शहर से बाहर स्थित है, जहां पर आस-पास के अनेक ग्राम के एवं सीहोर शहर के हजारों मुस्लिम समूदाय के लोग ईद की नमाज अदा करने के लिये एकत्रित होते हैं पीडब्ल्युडी विभाग द्वारा ईदगाह पहुंच मार्ग पर रास्ते को चारों ओर से खोद कर अस्त-व्यस्त कर दिया है और रास्ते के दोनों ओर तीन-तीन फिट चौड़े गड्डे करके छोड़ दिया गया है, जिससे दुर्घटनाऐं होने की तीव्र संभावना है। ईदगाह पर हजारों लोग नमाज अदा करने आते हैं। ईदगाह पर जाने वाले रास्ते वाहन आने-जाने लायक नहीं रह गये हैं। सांसद महोदय से अपील की गई है कि रमजान पवित्र माह को देखते हुए 24 घण्टे सुचारु रुप से बिजली प्रदान की जाये।  अविलंब ईदगाह रोड दुरुस्त करने हेतु जिलाधीश महोदय को आदेश करें एवं यातायात सुचारु रुप से संचालित किया जाये, जिससे कि मुस्लिम समाज व नगर के सभी धर्म प्रेमी नागरिक आपस में मिलजुल कर त्यौहार मना सके। उपरोक्त मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, जिसपर सांसद श्री आलोक संजर ने विद्युत मण्डल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रमजान पर्व व भीषण गर्मी को देखते हुए 24 घण्टे अनवरत विद्युत व्यवस्था चालू की जाये एवं ईदगाह रोड दुरुस्त करने हेतु पीडब्ल्युडी अधिकायिों को निर्देशित किया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा नेता पूर्व पार्षद रिजवान पठान, भाजपा नेता महेश दुबे, हूसेन अली जेकी, मेहफूज बंटी,यामिन बिजली, शंकर शर्मा, राजा मियां, राजेश मेवाड़ा, ज्वालासिंह, पुरुषोत्तम मीणा, प्रवेश राठौर, मोसीन कुरेशी, अली असगर, अबरार सिद्दिकी, अमानत अली, सुरेश मेवाड़ा, मनोज शर्मा, संजय राय, वसीम भाई, शकील भाई,  सईद भाई, हफीज भाई, भूरा पेंटर ने सांसद महोदय का आभार व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौंपा। 

Be the first to comment on "अघोषित विद्युत कटोती व जन समस्याओं को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!