New Delhi : जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने सत्र 2018-19 में विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया है। अब तक आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 14 मार्च कर दिया गया है। इसकेसाथ ही फॉर्म में बदलाव करने की तिथि को भी बढ़ाया गया है। उल्लेखनीय है कि जामिया में दाखिले केलिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत फरवरी में हुई थी। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में अब बीटेक, बी-आर्किटेक्चर, एमफिल, पीएचडी, अंडर ग्रेजुएट(यूजी) पीजी(पोस्ट ग्रेजुएट), डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेज में 14 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है। इसकेसाथ ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में बदलाव 18 मार्च तक किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
अच्छी खबर, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई

Be the first to comment on "अच्छी खबर, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई"