अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाईन होंगे पंजीयन

भोपाल :शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था को पारदर्शी और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के उद्देश्य से एनआईसी के सहयोग से अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को प्रारंभ किया गया है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के पश्चात अभ्यर्थी किसी भी हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल में अपने डाक्यूमेंट को सत्यापित करा सकते हैं।

इसी प्रकार डाक्यूमेंट के सफल सत्यापन के पश्चात शिक्षक पात्र सूची में शामिल होंगे तथा इसी सूची में उपलब्ध अभ्यर्थियों की विषयवार तथा शाला के स्तरवार प्राथमिक, माध्यमिक, हाई तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वरीयता के आधार पर सूची जनरेट होगी। जिसके आधार पर अभ्यर्थी को निर्धारित शाला में उपस्थित होना होगा। अतिथि शिक्षकों के लिए ऑनलाईन पंजीयन 15 अगस्त तक किए जाएंगे तथा डाक्यूमेंट सत्यापन 20 से 25 अगस्त तक किया जाएगा। स्कूलवार, विषयवार अलॉटमेंट 30 अगस्त तक किया जाएगा।

Be the first to comment on "अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाईन होंगे पंजीयन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!