अथर्व झॅवर ने बनाया राष्ट्रीय कीर्तिमान

सीहोर । सच ही कहते है कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नही होती है और इसी बात को सच कर दिखाया शहर के विलक्षण प्रतिभाशाली 6 वर्षींय बालक अथर्व झॅवर ने। अथर्व झॅवर  के  नाम इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स ने रावणकृत संस्कृत शिव तांडव स्त्रोत का संपूर्ण पाठ कंठस्थ कर न्यूनतम समय 3 मिनिट 12 सेकंड में लगातार बोलकर राष्ट्रीय कीर्तिमान दर्ज किया गया है। 

इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स के अनुसार अथर्व झॅवर इस अविश्वसनीय कायज़् को करने वाले देश के एक मात्र एवं सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गये अत: उनके नाम यह राष्ट्रीय कीर्तिमान दर्ज किया गया है।

ज्ञातव्य हो कि भगवान शंकर के महान भक्त राक्षसराज रावण ने इस कठिन शिवतांडव स्त्रोत की रचना की थी। यह इतना कठिन है कि जिसे याद करके बोलना तो बहुत दूर की बात है, हम उसे देखकर भी सही नहीं पढ पाते। उन्होने यह उपलब्धि प्राप्त कर न सिफज़् अपने परिवार का बल्कि सीहोर शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

अथर्व झॅवर की इस उपलब्धि पर कई न्यूज चैनलो ने उनकी इस प्रतिभा का लगातार लाइव प्रसारण किया गया। ई टी.वी के लाइव प्रसारण में उन्हे ‘‘अद्भूत अथर्व’’ बताया वही जी न्यूज के लाइव प्रसारण में उन्हे ‘‘6 वर्षीय श्लोकाचार्य’’ की उपाधि से संबोधित किया गया। बंसल न्यूज उन्हे ‘‘नन्हा पंडित’’  मानता है तो स्टेट न्यूज इसे ‘‘पूत के पॉव पालने मे’’ं कहता है।

अथर्व झॅवर अपनी कक्षा में भी प्रथम स्थान प्राप्त करते है एवं इस छोटे सी उम्र में विभिन्न प्रतियोगिताओ में कई पुरूस्कार हासिल कर चुके है। इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स में अब उनके नाम दर्ज यह राष्ट्रीय कीर्तिमान इसी श्रृखला में एक ओर कडी है।

अथर्व झॅवर कमल प्रेस गांधी रोड निवासी श्री भगवानदास जी झॅवर, स्व. श्री राधेश्यामजी झॅवर एवं समाजसेवी व नेत्रदान प्रेरक श्री कमल झॅवर के सुपौत्र एवं सी ए सुमित झॅवर व फाईन आर्ट आर्टिस्ट श्रीमति कुंजन झॅवर के सुपुत्र हैै। उनकी इस उपलब्धि पर कई गणमान्य लोगो ने बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Be the first to comment on "अथर्व झॅवर ने बनाया राष्ट्रीय कीर्तिमान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!