भोपाल : उज्जैन सिंहस्थ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सैकड़ों ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा चलाने की अनुमति दी गयी है। परिवहन जाँच दल ने भूखी माता मेला क्षेत्र से आठ ई-रिक्शा और रामघाट से दो ऑटो-रिक्शा को निर्धारित किराये से अधिक राशि लेने पर पकड़ा।
अधिक किराया लेते हुए ई-रिक्शा और ऑटो-चालक धराये

Be the first to comment on "अधिक किराया लेते हुए ई-रिक्शा और ऑटो-चालक धराये"