अधूरे ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस जनो ने दिया एक दिवसीय धरना

सीहोर। विगत कई वर्षो से अधुरे पडे मण्डी रेल्वे ओवर ब्रिज का शीघ्र निर्माण कार्य उसे चालू कर की मांग को लेकर आज मंगलवार को मण्डी स्थित कृषि उपज मण्डी गेट के समक्ष कांग्रेस जनों ने एक दिवसीय धरना देकर शीघ्र निर्माण की मांग की और मांग करते हुए जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री कमलेष कटारे ने कहा कि मण्डी ओवर ब्रिज के अधूरे निर्माण से मण्डी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जोडने वाली यह मुख्य मार्ग जो कि कृषि उपज मंण्डी होने से अत्याधिक व्यस्तम मांर्ग है । पिछले कई वर्षो से सीहोर की जनता की मांग पर ओवर ब्रिज का निर्माण प्रारंभ किया गया था। जो अब पिछले कई वर्षो से आधा अधूरा निर्माण होने से क्षेत्र के किसान नागरिक आयें दिन रेल्वें फाटक के कारण कई- कई घण्टे जाम में फसे रहते है। यदि अधूरे ओवर ब्रिज को शीघ्र पुरा नहीं किया गया तो सीहोर की जनता को साथ लेकर कांग्रेस जन रेल रोको नगर बन्द हस्ताक्षर अभियान, भूख हडताल कर आन्दोलन हेतु विवष होंगें। माननीय मुख्यमंत्री व रेल्वे मंत्री सुरेष प्रभू सांसद आलोक संजर को कई बार ज्ञापन व कांग्रेस जनों द्वारा जनहित में धरने आन्दोलन किये गए हैं आज धरने के माध्यम से कांग्रेस जनों ने एक दिवसीय धरना मण्डी रेल्वें फाटक पर आयोजन किया है। जिसमे ंबडी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जन मण्डी निवासी व कांग्रेज जन उपस्थित हुए।

इस अवसर पर म.प्र. कांग्रेस के प्रदेष सचिव राहुल यादव, वरिष्ट कांग्रेस नेता धर्मेेन्द्र ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम वर्मा, क्षेत्रीय पार्षद, राम प्रकाष चौधरी, विवेक राठौर, रमेष राठौर, नरेन्द्र खंगराले, आरती खंगराले, ओमकार यादव, डॉ. अनीष खान, राजेन्द्र वर्मा, दर्षन सिंह वर्मा, राजेष यादव भूरा, राम चन्दर राठौर, राकेष वर्मा, सहिद लाल मंसूरी, प्रितम दयाल चौरसिया, भगवान दास मकरिया, नवेद खान, रघूवीर सिह दांगी, भगत सिंह तोमर, आषीष गुप्ता, बाबी राजोरिया, सलीम मन्सुरी, आरयू खान, कुदुतुउददी शेख, हरिष विसोरिया, मुम्मताज खान, अरूण राय, सलीम कुदुसी, के के गुप्ता, सत्य नारायण भाटी श्यामपुर, मुन्ना सरकार, एस कुमार राठौर, सुरेष ठाकुर निवारिया, समसुददीन भाई, सीताराम भारती, हनीफ कुरैषी सहित बडी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित हुए। धरना प्रदर्षन का संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओम वर्मा ने किया । अन्त में आभार व्यक्त नवेन खान ने माना ।

Be the first to comment on "अधूरे ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस जनो ने दिया एक दिवसीय धरना"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!