अफसरों की मनमर्जी से परेशान है पेंशनर्स

                       बुजूर्ग पेंशनर्सो ने जनसुनवाई मेंं दी अर्जी 
 
सीहोर। जिले के पेंशनर्स अफसरों की मनमर्जी से हैरान परेशान है, पेंशनर्स के अनेक मामले पेंशनर्स कार्यालयों में लंबित है,अफसर फाईलों पर हस्ताक्षर करने से भी परहेज कर रहे है। कोषालय के लिखित निर्देशों बावजूद बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स को १९९६ के पहले का एरियर भुगतान नहीं कर रहा है। विभागीय सचिव के निर्देश है लेकिन डीईओ पेंशनर्स के पदोन्नति आदेश जारी नहीं किए जा रहे है। 
मंगलवार को मध्यप्रदेश पेंशनर्स समाज एसोसिएशन जिलाध्यक्ष केएल बैरागी एवं सुनील दुबे के नेतृत्व में कलेट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे पेंशनर्स ने संयुक्त कलेक्टर मेहताव सिंह को बताया की वन विभाग पेंशन कार्यालय में लईक अहमद और दिव्यांग प्रवीण कुमार जोशी सहित शिक्षा विभाग मेंं ओमवति शुक्ला का प्रकरण को जानबूझकर लंबित कर रखा गया है। इसी प्रकार पेंशनर्स सुखराम परमार, मनोहर चौरसिया कुसुमलता शर्मा, ललिता ए जाफरी,वाई के श्रीवास्तव,कृष्णा देवी, शीला देवी गिरधारी लाल के प्रकरणों में भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पेंशनर्स राममूर्ती शर्मा ने कहा कि जिले मेें पेंशनर्स के ९० प्रतिशत प्रकरणों में अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिस कारण पेंशनर्स मेें नाराजगी बनी हुई है। पेंशनर्स प्रतिनिधि मंडल के डॉ साधूराम शर्मा, सीएस ठाकुर, डीके जैन, दिनेश तिवारी, के यू कुरैशी ने संबंधित अफसरों को निर्देशित कर तत्काल प्रशासन से पेंशनर्स के प्रकरणों का निराकरण करने की मांग की है। 

Be the first to comment on "अफसरों की मनमर्जी से परेशान है पेंशनर्स"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!