अबू धाबी में 8 भारतीयों का लगा जैकपॉट, बने करोड़पति

अबू धाबी. इन दिनों अबू धाबी में 8 भारतीय सुर्खियों में हैं और इसकी वजह है यहां आयोजित होने वाला मेगा राफल ड्रॉ, जिसमें 10 लोगों ने 1 मिलियन दिरहम (करीब 1.78 करोड़ रुपए) का जैकपॉट जीत लिया. खास बात ये है कि जीतने वालो में 8 भारतीय हैं वहीं एक विजेता कनाडा से है जबकि दूसरी महिला विजेता फिलिपिना से है. यह बिग टिकट ड्रॉ गुरुवार को अबू धाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आयोजित किया गया था. यह यूएई की राजधानी में नकद पुरस्कारों और सपने की लक्जरी कारों के लिए सबसे बड़ा और सबसे लंबा चलने वाला मासिक राफल ड्रॉ है. लॉटरी जीतने के बाद 43 साल के चन्द्रेश मोतीवरस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अभी तो इनवेस्टमेंट के लिए मेरे पास कोई प्लान नहीं है लेकिन जैसे ही मुझे रुपए मिले जाएंगे मैं प्लान कर लूंगा. इसके लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं. चन्द्रेश साल 2005 से दुबई के एक ज्वैलरी ग्रुप में चीफ अकाउटेंट हैं. विजेता कृष्णन ने बताया कि मैंने टिकट खरीदा था लेकिन मुझे नहीं पता था कि आज ड्रॉ डेट है. बता दें कि कृष्णन पिछले 10 सालों से इस जैकपॉट के लिए टिकट खरीद रहे हैं लेकिन पहली बार जीते हैं. वहीं दूसरे भारतीय विजेता अभय कुमार ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा था जब मुझे जब मेरे पास इसे लेकर कॉल आया था लेकिन जब मेरे पास वहां के ऑर्गनाइजर्स ने दूसरा कॉल किया तो मैं हैरान था. अभय अबू धाबी में स्पिन्नीस में परचेजिंग मैनेजर हैं. 49 साल के एक केरल के शख्स ने बताया कि वो इन पैसों को अपने दोस्तों में बांटेंगे क्योंकि उन दोनों ने मिलकर इस ड्रॉ का टिकट खरीदा था. उन्होंने आगे बताया कि कुछ पैसों के केरल में एजुकेशन के लिए दान करेंगे.

Be the first to comment on "अबू धाबी में 8 भारतीयों का लगा जैकपॉट, बने करोड़पति"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!