..अब डाकिया जोड़ेगा वोटर लिस्ट में आपका नाम

नई दिल्ली। घर पर खत पहुंचाने वाले डाकिया अब सिर्फ डाक लाने का काम ही नहीं करेगा, बल्कि आपके घर पर बूथ लेवल अफसर बन कर भी आयेंगे और मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य करने के साथ मतदान से जुड़े कार्य का निष्पादन करेंगे। इतना ही नहीं अस्पतालों में कार्य करने वाली नर्स व मिड बाइफ के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ता अब मरीजों की सेवा ही नहीं करेंगी, बल्कि घर-घर घूम कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य निष्पादित करेगी। यही दायित्व बिजली बिल पहुंचाने वाले मीटर रीडर को भी सौंपा गया है। इन लोगों को बूथ लेवल अफसर बनाने का आदेश भारत निर्वाचन आयोग जारी किया है। आयोग की ओर से इस आशय का पत्र हर राज्य को निर्गत किया है, जिसमें 12 नये लोगों को बूथ लेवल अफसर कार्य का दायित्व सौंपने का आदेश जारी किया गया है।

किसको मिला है दायित्व भारत निर्वाचन आयोग ने पत्र में जिन 12 लोगों को बूथ लेवल अफसर के कार्य निष्पादित करने का दायित्व सौंपा है, उसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, अमीन, लेखापाल, पंचायत सचिव, गांव स्तर के कार्यकर्ता, मीटर रीडर, पोस्टमैन (डाकिया), नर्स व मिड बाइफ, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मिड डे मिल वर्कर्स, संविदा शिक्षक, निगम के टैक्स क्लेक्टर (कर संग्राहक) व शहरी विकास में लिपिक संवर्ग के कर्मियों को लगाया गया है। कर्मियों की सूची की मांग निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बिहार के पटना सिटी अनुमंडल में वर्णित लोगों से कार्य कराने के लिए कर्मियों की सूची व पदस्थापना का पत्र भी विभाग को भेजा गया है। एसडीओ योगेंद्र सिंह व निर्वाची पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को कर्मियों की सूची उपलब्ध कराने व पदस्थापना के निर्देश से जुड़ा पत्र भेजा गया है, ताकि इन लोगों से कार्य कराया जा सके।

 

Be the first to comment on "..अब डाकिया जोड़ेगा वोटर लिस्ट में आपका नाम"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!