अब मोबाइल एप पर मिलेंगे जन्म मृत्यु के घर बैठे प्रमाणपत्र

Bhopal : जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र या विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र लेने के लिए अब हमको नगर निगम के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं रहेगी. ई-नगर पालिका एप से घर बैठे ये प्रमाण पत्र मंगवा सकते है. वेबसाइट पर भी यह सुविधा मिलेगी.

मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की चार नगर निगम (उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, सतना) और तीन नगर पालिकाओं (होशंगाबाद, बैरसिया व बुधनी) में स्वतंत्रता दिवस से ई-नगर पालिका वेबसाइट और मोबाइल एप के माध्यम से नागरिको को ऑनलाइन सुविधा मिलेगी. इसके तहत नागरिकता घर बैठे नगर निगम की सुविधाओ का लाभ ले सकते है.

ननि उपयुक्त योगेंद्र सिंह पटेल के अनुसार स्वतंत्रता दिवस से वेबसाइट और एप ने काम करना शुरू कर दिया है.

यह होगा फायदा
नागरिको को नगर निगम में जाकर आवेदन भरने और लेने जाने की मशक्कत नहीं करना पड़ेगी.
प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अधिकारियो व कर्मचारियों के भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी.
समय सीमा में काम होगा.

ऐसे प्राप्त करे सुविधा
कंप्यूटर पर इन्टरनेट के माध्यम से ई-नगर पालिका वेबसाइट पर जाकर सम्बंधित सेवा प्राप्त की जा सकती है.
एंड्राइड मोबाइल है तो प्ले स्टोर से ई-नगर निगम पालिका सिटीजन एप डाउनलोड कर यह सुविधा प्राप्त कर सकते है.

Birth

ये सुविधा ऑनलाइन मिलेगी
ई-नगर पालिका वेबसाइट (www.mpenagarpalika.gov.in) पर मोबाइल एप (MP Enagarpalika Citizen App) के माध्यम से ऑनलाइन मिलने वाली सेवाओ में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, वाटर टेंकर बुकिंग, सेप्टिक टेंक सफाई जैसी अनेक सुविधाएं जो नगर निगम में उपलब्ध है, मिलेगी.
नागरिक वेबसाइट और एप से ऑनलाइन शिकायत भी कर सकेंगे.
इन पर ऑनलाइन शिकायत की ट्रेकिंग एवं सिस्टम भी देख सकते है.

Be the first to comment on "अब मोबाइल एप पर मिलेंगे जन्म मृत्यु के घर बैठे प्रमाणपत्र"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!