अब 21 अगस्त तक हो सकेगा अतिथि शिक्षक के लिये पंजीयन

भोपाल :स्कूल शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षक के लिये पंजीयन की अंतिम समय-सीमा 21 अगस्त, 2017 तक बढ़ायी है। विभाग के ध्यान में यह बात लायी गयी है कि कुछ कियोस्क संचालक ऑनलाइन आवेदन-पत्र के लिये नियत राशि से अधिक रकम आवेदकों से ले रहे हैं। अतिथि शिक्षक के पंजीयन की व्यवस्था विभाग की ओर से नेशनल इन्फार्मेशन सेंटर (एनआईसी) के माध्यम से नि:शुल्क उपलब्ध करवायी गयी है।

इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी इंटरनेटर सुविधायुक्त कम्प्यूटर पर यूआरएल http://164.100.96.75 में जाकर अतिथि शिक्षक के लिये अपना पंजीयन नि:शुल्क रूप से करवा सकते हैं।

Be the first to comment on "अब 21 अगस्त तक हो सकेगा अतिथि शिक्षक के लिये पंजीयन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!