लखनऊ ! उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बुनियाद मजबूत करने में जुटे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की ताबडतोड सभाओं ने विरोधी दलों को नये सिरे रणनीति बनाने पर मजबूर कर दिया है। पिछले करीब एक महीने के दौरान श्री शाह ने कानपुर,मेरठ,जौनपुर,बस्ती समेत अन्य क्षेत्रों में बूथ प्रमुखों के साथ बैठक कर पार्टी की बुनियाद को परखा और उन्हे चुनाव की तैयारियों के अहम टिप्स दिये। उनकी लगभग हर बैठक में कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया और विधानसभा चुनाव में फतेह का संकल्प लेकर अपने क्षेत्रों में लौट गये।
अमित शाह के आक्रामक तेवरों ने विरोधी दलों की बेचैनी बढायी

Be the first to comment on "अमित शाह के आक्रामक तेवरों ने विरोधी दलों की बेचैनी बढायी"