आतंकी समझकर मंत्री पर ही बरसा दीं गोलियां

मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में सुरक्षा बलों की गलती से सरकार के एक मंत्री की जान चली गई। सुरक्षा बलों ने मंत्री को आतंकी समझकर उनकी कार पर गोली चला दी।
इस हमले में मारे जाने वाले मंत्री का नाम अब्बास अब्दुलाही शेख सिराजी है। सिराजी सोमालिया सरकार में सार्वजनिक कार्य मंत्री थे।
राजधानी की सड़कों पर गश्त कर रहे सुरक्षा बलों ने एक कार को रोका और उसके बाद उन्होंने कार पर गोलियां बरसा दीं। कार के अंदर सरकार के मंत्री बैठे थे।
मंत्री अब्बास अब्दुलाही शेख सिराजी की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि बीते कुछ वर्षों से सोमालिया में अल-शबाब आतंकी संगठन सक्रिय है जिसकी वजह से यहां अक्सर आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाए जाते हैं।
यहां सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति काफी बिगड़ गई है और देश में अशांति का माहौल बना हुआ है।

Be the first to comment on "आतंकी समझकर मंत्री पर ही बरसा दीं गोलियां"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!