हैदराबाद. . आत्महत्या और अवसाद के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से अभियान चला चुकी क्रॉस-कंट्री बाइकर सना इकबाल की मंगलवार को एक कार हादसे में मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तड़के साढ़े तीन बजे शहर के बाहरी इलाके में हुए हादसे में उनके पति घायल हो गए. पेशे से इंजीनियर साना ने अपनी मोटरसाइकल से देशभर में 38 हजार किलोमीटर तक का सफर तय किया था. नवंबर 2015 में अकेले ही देश भ्रमण पर निकलने से पहले वह तनाव से जूझ रही थीं. वहीं सना को तनाव से उबरने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था. इस यात्रा के दौरान लोगों से मिलकर उनका जीवन के प्रति नजरिया ही बदल गया. इसके बाद उन्होंने तनाव से जूझ रहे युवाओं को सलाह देना शुरू किया. उन्हें प्रेरित किया कि आत्महत्या जैसा अपराध न करें. इसके लिए वह देशभर में स्कूल और कॉलेजों में भी गईं.
आत्महत्या के खिलाफ मुहिम चलाने वाली चर्चित महिला बाइकर की मौत

Be the first to comment on "आत्महत्या के खिलाफ मुहिम चलाने वाली चर्चित महिला बाइकर की मौत"