आमिर खान की फिल्म “सीक्रेट सुपरस्टार” का पहला गाना “मैं कौन हूँ” हाल ही मैं किया गया रिलीज़. गाना फ़रमाया गया है फिल्म की मुख्य अभिनेत्री “ज़ायरा वसीम” पर. और इस गाने को अपनी खूबसूरत आवाज़ दी है 16 साल की “मेघना मिश्रा” ने. संगीत है अमित त्रिवेदी का और बोल हैं कौसर मुनीर के. फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार है एक ऐसी बच्ची पर आधारित जो बनना चाहतीं हैं एक “गायिका” लेकिन अपने परिवार की वजह से अपना ये सपना पूरा नहीं कर पातीं. फिल्म होगी इस साल “दिवाली” के मौके पर रिलीज़.
आमिर खान की “सीक्रेट सुपरस्टार” का पहला गाना हुआ रिलीज़; पूछा “मैं कौन हूँ”

Be the first to comment on "आमिर खान की “सीक्रेट सुपरस्टार” का पहला गाना हुआ रिलीज़; पूछा “मैं कौन हूँ”"