सिहोर : मध्य प्रदेश और शहर के के जाने माने आर ए के कृषि महाविद्यालय सिहोर में पूर्व छात्रों का सम्मलेन रखा गया है !
इसका उदेश कृषि महाविद्यालय के सभी सिहोर पूर्व छात्रों को आपस मे मिलाना ओर कृषि महाविद्यालय के छात्र जो विशिष्ट स्थानों पर है उन लोगों से सभी को अवगत करना ताकि भविष्य मे कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को किसी भी परेशानी में सहायता कर सके एंव सभी पूर्व छात्र अपने पुरानी यादों को फिरसे सहेज सके|
अनिल सिंह (VC Of RVSKVV Gwalior) , साधुराम शर्मा ( RAK के प्रथम विद्यार्थी एवं पूर्व अधिष्ठाता) विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरे भारत देश से आर ए के कृषि महाविद्यालय सिहोर के पूर्व छात्रों एकत्रित होंगे ! यह कार्यक्रम 25 जून 2017 को सुबह 10 बजे से शुरू होगा !
कार्यक्रम आर ए के कृषि महाविद्यालय सिहोर में होगा !
इसके लिए विशेष रूप से कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं पूरा महाविद्यालय परिवार स्वागत में प्रयासरत है|
Be the first to comment on "आर ए के कृषि महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का जमावड़ा 25 जून को"