आशाएं भारी संख्या में १९ जनवरी को १८००० वेतन की मांग को लेकर घेरेंगी विधानसभा कूच आशा यूनियन सीहोर की बैठक संपन्न

 

सीहोर । स्थानीय जिला चिकित्सालय परिसर में आशाओं की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई । बैठक को आशा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष एटी पद्मनाभन ने संबोधित करते हुए कहा कि शिवराज सरकार आशाओं की जायज मांगों को लेकर कई आन्दोलन किये गये तथा समय-समय पर ज्ञापन दिये गये हैं । पूरे देश में कई राज्य केन्द्र के आलावा अपनी ओर से मिलाकर आशाओं को ७५०० तक के वेतन के साथ साथ प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान कर रहीं हैं लेकिन मप्र सरकार आशाओं को कुछ भी देने को तैयार नहीं हैं । प्रदेश की आशा यूनियन ने भी कमर कस ली है और आने वाली १९ तारीख को विधानसभा का घेराव किया जायेगा । इस घेराव में सीहोर जिले सहित पूरे प्रदेश से हजारों हजार आशाएं विधानसभा पर जंगी प्रदर्शन करेंगी । तथा आशाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने न्यूनतम १८००० वेतन देने सहित लंबित मांगों को हर हाल में पूरा करने की जोरदार मांग करेंगी । बैठक को आशा यूनियन की जिला संयोजिका श्रीमती ममता राठौर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सरकार से बहुत अनुनय विनय हो चुका बिना संघर्ष के सरकार मानने वाली नहीं है । अब अशाएं सीहोर जिले से भारी संख्या में कूच करेंगी । इस हेतु व्यापक प्रचार के लिए हम तैयार हैं । बैठक में प्रमुख रूप से ममता राठौर, रानू राठौर, बसकन्या वर्मा, सुनीता सोनी, विनीता यादव, शकुन, मनु मौर्य, गोदावरी, रजनी, भारती कुशवाहा, पदमा राठौर, सीमा सिंह, सरिता प्रजापति, लता मालवीया, गायत्री मालवीय, किरण बैरागी, सरिता कुशवाहा, मीना राठौर, मंजू यादव, अंजू यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहीं ।

Be the first to comment on "आशाएं भारी संख्या में १९ जनवरी को १८००० वेतन की मांग को लेकर घेरेंगी विधानसभा कूच आशा यूनियन सीहोर की बैठक संपन्न"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!