इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

कार्डिफ। पाकिस्तान की ओर से अजहर अली ने सबसे ज्यादा रन बनाए। फखर जमन ने 57 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद और जैक बॉल ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान की ओर से सलामी जोड़ी फखर जमन और अजहर अली ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की भागीदारी की। फखर 57 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए। फखर ने लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी बनाई। इसके बाद अजहर अली ने बाबर आजम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए आगे के रन जोड़े। अली 76 रन बनाकर जैक बॉल की धीमी गति की गेंद पर बोल्ड हुए। अली ने इस पर टेनिस बॉल शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेटों से जा टकरायी। अजहर और फखर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। जमन ने श्री लंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद एक बार फिर अपनी टीम को मजबूत शुरूआत दी। जमन ने आॅन साइड पर खूबसूरत शॉट लगाए। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी सेमीफाइनल में आज इंग्लैंड को 211 रन पर आउट कर दिया।

 स्कोरबोर्ड

इंग्लैंड रन गेंद 4 6 बेयरस्टो का हफीज बो हसन 43 57 4 0 हेल्स का आज़म बो रईस 13 13 2 0 रुट का सरफराज बो शादाब 46 56 2 0 मोर्गन का सरफराज बो हसन 33 53 4 0 स्टोक्स का हफ़ीज़ बो हसन 34 64 0 0 बटलर का सरफराज बो जुनैद 4 7 0 0 मोईन अली का जमां बो जुनैद 11 14 2 0 आदिल राशिद रन आउट 7 13 0 0 प्लंकेट का अज़हर बो रईस 9 14 1 0 मार्क वुड रन आउट 3 5 0 0 जेक बॉल अविजित 2 अतिरिक्त: 6, कुल: 49.5 ओवर में 211 विकेट पतन: 1-34 , 2-80 , 3-128 , 4-141 , 5-148 , 6-162 , 7-181 , 8-201 , 9-206, गेंदबाजी: जुनैद.. 8.5 0-42-2, रईस 9-0- 44-2, वसीम 5-0 -16- 0, शादाब 9-0-40- 1, हसन 10-0-35-3, हफ़ीज़ 8-0-33-0

पाकिस्तान रन बॉल 4 6 अजहर अली बो. बॉल 76 100 5 1 जमान स्टम्पिंग बटलर बो.

रशीद 57 58 7 1 आजम नॉट आउट 38 45 2 1 हफीज नॉट आउट 31 21 3 2 अतिरिक्त: 13, क ुल: 37.1 ओवर में दो विकेट खोकर 215, विकेट पतन: 1-118, 2-173 . गेंदबाजी: वुड 8 -1-37-0 , जेटी बाल 8-0- 37-1, स्टोक्स 3.1-0-38-0, प्लैंकट 6-0- 33-0, आदिल रशीद 10-0-54-, मो अली 2-0-15-0

Be the first to comment on "इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!