इजरायल के PM नेतन्याहू का वादा, ‘अगले क्रिसमस पर गाइड के रूप में रहूंगा उपलब्ध’

यरुशलम। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वादा किया है कि अगले क्रिसमस पर वह यरुशलम में दुनिया भर के ईसाइयों के लिए गाइड के रूप में उपलब्ध रहेंगे। साथ ही उन्हें पूरे देश के पर्यटन स्थलों की सैर कराएंगे।

नेतन्याहू ने क्रिसमस के मौके पर अपने वीडियो संदेश में यह वादा किया है। यह संदेश उन्होंने यरुशलम से दिया है। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल वह देश है जहां ईसाई समुदाय न केवल शांति और खुशहाल जीवन जी रहा है बल्कि वह अपना और समाज का विकास भी कर रहा है।

माना जाता है कि यरुशलम में ही ईसा मसीह की बलिदान हुआ था और वहीं पर वह दफनाए गए थे। यहूदियों के लिए यरुशलम सबसे पवित्र जगह है जबकि मुस्लिमों का मत है कि पैगंबर मुहम्मद साहब ने अपनी अंतिम यात्रा वहीं से शुरू की थी।

Be the first to comment on "इजरायल के PM नेतन्याहू का वादा, ‘अगले क्रिसमस पर गाइड के रूप में रहूंगा उपलब्ध’"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!