इजिप्ट एयर के मलबे की पहली तस्वीरें जारी

मिस्र की सेना ने इजिप्ट एयर के लापता विमान की तलाश के दौरान भूमध्य सागर में मिले सामान की तस्वीर जारी की है.

इसमें जीवन रक्षा जैकेट, सीट के टुकड़े और कई दूसरी ऐसी चीजें शामिल हैं जिनसे जाहिर होता है कि ये सामान इजिप्ट एयर के विमान के हैं.

ये विमान गुरुवार को पेरिस से काहिरा जाते वक्त लापता हो गया था. इसमें 66 यात्री सवार थे.

विमान के लापता होने के बाद से जांच में जुटे अधिकारियों का कहना है कि रडार से गायब होने के तीन मिनट पहले विमान के केबिन के अलग-अलग हिस्सों से धुआं निकला था, लेकिन धुआं निकलने की वजह की जानकारी नहीं हो सकी है.

विमान में सवार रहे लोगों के रिश्तेदारों से मुलाकात के बाद फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां मार्क एरो ने कहा, ” सभी संभावनाओं पर गौर किया जा रहा है, लेकिन अभी किसी की पुष्टि नहीं जा सकी है.”

मिस्र की सेना के प्रवक्ता के फ़ेसबुक पेज पर जो तस्वीरें डाली गईं हैं, उनमें सामान पर इजिप्ट एयर का लोगो नज़र आ रहा है.

ऐसी खबर है कि लापता विमान की तलाश के दौरान शऱीर के हिस्से और यात्रियों का सामान भी मिला है.

विमान का अहम हिस्सा और दो ब्लैक बॉक्स अभी तक नहीं मिले हैं.

अभी तक विमान में सवार रहे लोगों के शव भी नहीं मिले हैं, लेकिन उनकी याद में प्रार्थना सभाएं हो रही हैं.

एयर होस्टेस यारा हानी के लिए शनिवार को काहिरा की चर्च में प्रार्थना सभा आयोजित की गई. वो भी इस विमान में सवार थीं.

Be the first to comment on "इजिप्ट एयर के मलबे की पहली तस्वीरें जारी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!