इस वर्ष भी मेना की टीम ने मटकी फोड़ कर विजेता बन जीता 1 लाख का पुरस्कार

सीहोर । प्रतिवर्षानुसार श्री कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन समिति द्वारा शहर के बाल विहार मैदान मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। जिसमें प्रदेश के कई जिले की टीमो ने भाग लिया। सांय 4 बजे से मटकी फोडऩे हेतु गोविन्दाओ की टीम ने प्रयास शुरू किये। जिसमे रात्रि 12:05 जिले की उत्कृष्ट मेना की टीम के गोविन्दाओ के द्वारा 32 फीट की ऊचांई पर मटकी फोडक़र पुरस्कार राशि रूपयें 1 लाख समिति संरक्षक श्री रमेश सक्सेना जी पूर्व विधायक एवं समाज सेवी व भाजपा  चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय पटेल के हाथो प्राप्त की। 
समिति द्वारा समाज सेवी डॉ. अजय पटेल के दादा जी स्व. श्री पटेल ज्ञान सिंह जी की स्मृति मे प्रथम वर्ष आयोजित मेघावी छात्रा प्रोत्साहन राशि रूपये 5 हजार एवं प्रशंसा पत्र देकर कक्षा 10वीं की छात्रा कु. मोनीका नीलगड़ तथा कक्षा 12 वीं की छात्रा कु. तोशी तिवारी को नगर की प्रावीण्य सूची मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम की विशेष अतिथि पारीवारिक व लोकप्रिय टी वी धारावाहीक मेय आई कम ईन मेडम मे कश्मीरा का किरदार निभाने वाली अदाकारा सपना सिकरवार द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित जनसमूह का अभिवादन किया तो नगर की जनता ने भी बहुत गर्मजोशी के साथ उनका अभिनन्दन किया। 
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रिंस राठौर व युवा नेता सशांक सक्सेना ने सभी जनसमूदाय को सम्बोधित किया। अन्त मे आभार समिति के संयोजक सुशील चोकसे,  समिति अध्यक्ष मुरली नामदेव, आलेख राज राठौर, धमेन्द्र सोलंकी, मनीष अहिरवार, संदीप गौतम, मुकेश राय, राजू पहलवान, विशाल राय, विवेक राय ने आभार माना आदि उपस्थित रहे।

Be the first to comment on "इस वर्ष भी मेना की टीम ने मटकी फोड़ कर विजेता बन जीता 1 लाख का पुरस्कार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!