उत्कृष्ट स्कूल में 450 विद्यार्थियों की आंखों की जांच हुई, 66 की नजर कमजोर पाई गई चश्में दिए जाएंगें नवमीं की छात्रा की दोनों आंखों में निकला मोतियाबिंद, 9 भोपाल रेफर

Ballu Daswani

सीहोर। सांई भक्त परिवार द्वारा आंखों की जांच की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के अंर्तगत आज सेवा सदन की टीम द्वारा उत्कृष्ट स्कूल के विद्यार्थियों की आंखों का परीक्षण दिया गया जिसमें एक छात्रा की दोनों आंखों में मोतियाबिंद निकला तथा आठ अन्य विद्यार्थी गंभीर बीमारियों से ग्रसित पाए गए जिन्हें भोपाल रेफर किया गया है। शिविर का प्रारंभ सांई बाबा की प्रतिमा के समक्ष उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य आरके बांगरे और सांई भक्त परिवार संयोजक बसंत दासवानी ने किया, एसडीएम राजकुमार खत्री ने शिविर का अवलोकन करते हुए सांई भक्त परिवार द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों की सराहना की, आज सीबीएम के सहयोग से सेवा सदन की टीम ने उत्कृष्ट स्कूल के 450 विद्यार्थियों की आंखों का गहन परीक्षण किया जिसमें से 66 विद्यार्थियों की आंखे कमजोर पाई गई

 

जिन्हें सीबीएक के सहयोग से सेवासदन द्वारा नि: शुल्क चश्में प्रदान किए जाएंगें। इस शिविर में कक्षा नवमीं की छात्रा की दोनों आंखों में मोतियाबिंद निकला, एक छात्रा की नजर तिरछी पाई गई और छह अन्य विद्यार्थियों को गंभीर बीमारी पाई गई जिन्हें सेवा सदन हिरदाराम नगर के लिए रेफर किया गया है। इससे पहले सेवा सदन की टीम का स्वागत उत्कृष्ट स्कूल के स्टाफ सहित सांई भक्त परिवार के आशीष शर्मा, संजय जोशी प्रेरणा जोशी अर्चना शर्मा द्वारा किया गया। उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य आरके बांगरे ने सेवा सदन टीम और सांई भक्त परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की आंखों के गहन परीक्षण का सकरात्मक परिणाम आज के कैम्प में देखने का मिला है, जिस छात्रा की दोनों आंखों में मोतियाबिंद पाया गया है उसका समय रहते इलाज नि: शुल्क संभव हो सकेगा, इस छात्रा को क्या पता कब पता चलता? अंत में सांई भक्त परिवार संयोजक बसंत दासवानी ने आभार व्यक्त किया।

Be the first to comment on "उत्कृष्ट स्कूल में 450 विद्यार्थियों की आंखों की जांच हुई, 66 की नजर कमजोर पाई गई चश्में दिए जाएंगें नवमीं की छात्रा की दोनों आंखों में निकला मोतियाबिंद, 9 भोपाल रेफर"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!