ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल द्वारा प्रदेश के पहले नेट मीटर कनेक्शन का शुभारंभ

भोपाल :जनसंपर्क तथा ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा के समीप ग्राम लक्ष्मणपुर स्थित चिन्मय सेवा आश्रम में प्रदेश में हाल ही में प्रारंभ नेट मीटरिंग पॉलिसी (ऊर्जा बैंक) के प्रदेश के पहले नेट मीटर कनेक्शन का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि टाटा पावर सोलर सिस्टम द्वारा आश्रम में 7 किलोवाट का सोलर सयंत्र लगाया गया है।

For More News

http://www.httvnews.com/category/cities/

net nettt

श्री शुक्ल ने कहा कि नेट मीटरिंग कनेक्शन का प्रदेश में सर्वप्रथम रीवा जिले से शुभारंभ होना हर्ष और गौरव की बात है। यह भी प्रसन्नता है कि चिन्मय आश्रम जैसे पवित्र और पुनीत स्थान से इस कार्य की शुरूआत हुई। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सोलर रूप टाप पर शासन की ओर से पचास प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने जानकारी दी कि नेट मीटरिंग के क्षेत्र में एल.टी. लाइन के साथ-साथ शीघ्र ही एच.टी. लाइन में कनेक्शन दिए जाने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने ऊर्जा की बचत के लिए एल.ई.डी. बल्ब का उपयोग करने की सलाह लोगों को दी। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ब्रह्मलीन स्वामी प्रशांतानंद की चर्चा की और आध्यात्मिक तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उनके योगदान का स्मरण किया।

For More News

http://www.httvnews.com/category/cities/

Be the first to comment on "ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल द्वारा प्रदेश के पहले नेट मीटर कनेक्शन का शुभारंभ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!