एक माह से गुम बालिका का पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई सुराग

परिवार वाले प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर
सीहोर। ग्राम लसूडिय़ाखास के कृषक राजेन्द्र महेश्वरी ने आज दिनांक 8 मई 2018 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक आवेदन दिया जिसमें बताया गया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री शिवानी का दिनांक 5 मई 2018 की रात्रि में पवन मेवाड़ा आ. कुमेरसिंह मेवाड़ा, निवासी भानियाखेड़ी, जिला शाजापुर के द्वारा आवेदक की नाबालिग पुत्री शिवानी का दिनांक 05/04/2018 को अपरहण कर कही अज्ञात स्थान पर ले गया।
जिसकी रिपोर्ट दिनांक 06/04/2018 को मण्डी थाना सीहोर में कराई गई, इसके बाद दिनांक 13/04/2018 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीहोर में आवेदन दिया गया, दिनांक 26/04/2018 को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय भोपाल एवं मुख्मंत्री निवास पर भी आवेदन दिया गया है,
परन्तु अभी तक मेरी पुत्री का कहीं कोई पता नहीं चला है और नाही आरोपी को ढुंढा जा रहा है। 
उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री के अपहरण में बाबूलाल सोनी, बलराम सोनी, अरोपी का जीजा जितेन्द्र मेवाड़ा के द्वारा कराया गया है, अरोपी पवन मेवाड़ा इन लोगों से संपर्क बनाये हुए है।
गुहार लगाते हुए निवेदन किया गया है कि मेरी नाबालिग पुत्री को ढुंढवाया जावे एवं अरोपी पवन मेवाड़ा उनके सहयोगियों के विरुद्ध कड़ी से  कड़ी कार्यवाही की जावे।

Be the first to comment on "एक माह से गुम बालिका का पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई सुराग"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!