एनएसटी अवॉर्ड से सम्मानित हुई खेल हस्तियां

 
भोपाल। ओलंपियन अंकित शर्मा, क्रिकेटर मोहनीश मिश्रा, अमी कमानी, दिव्या पवार, सुहेल अंसारी, कमल कुशवाह, सुधीर वर्मा सहित प्रदेश भर की नामी खेल हस्तियां आज यहां समन्वय भवन में 22 वें नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स अवॉर्ड से सम्मानित हुए समारोह में खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों, खेल प्रमोटरों, पत्रकारों को उपेन्द्र जैन खेल संचालन ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजेश लूनावत प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने की।
इस मौके पर विशेष अतिथि के रुप में हॉकी ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉडी जलालउद्दीन, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव, जी. ऐल. यादव, अर्जुन अवार्डी एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रादेशिक प्रबंधक बी.एल. दास उपस्थित थे। अंकित शर्मा खिलाड़ी अतिथि थे। कार्यक्रम में खिलाडिय़ों को सम्मान के दौरान पूरे समय लोग प्रोत्साहित करते रहे। इस मौके पर उपेन्द्र जैन ने कहा कि वह समय आ गया, खेल को कैरियर बनाया जा सकता है। खेलों में दुनिया जीतने की हमारे खिलाडिय़ों की क्षमता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के जीवन में कोच की विशेष भूमिका होती है इसलिए कोचिंग में प्रशिक्षकों को इसे चुनौती के तौर पर लेना चाहिए। उन्होंने कहा अभी हमें ओलंपिक में बेहद कम पदक मिल रहे है लेकिन आने वाला समय भारत का हो सकता है। क्योंकि देश में खेलों-खिलाडिय़ों का कद काफी बढ़ा है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विजेश लूनावत ने कहा कि प्रदेश में खेल खिलाडिय़ों का स्तर काफी बढ़ गया है।
म.प्र. के खिलाडी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए पदक जीत रहे है। उन्होंने नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने बड़े स्तर पर खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जा रहा है तो इससे जरुर खेल खिलाड़ी वर्ग को लाभ मिलेगा और उनका मनोबल भी बढ़ेगा।
इस मौके पर जलालउद्दीन, अंकित शर्मा, जी.एल यादव एवं बी.एल. दास ने भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए खिलाडिय़ों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन दामोदर आर्य ने किया।
सम्मानित खिलाडिय़ों की सूची इस प्रकार है:-
स्पोर्ट्स मैन ऑप द ईयर: अंकित शर्मा (एथलेटिक्स मुरैना)
श्रेष्ठ खिलाड़ी: मोहनीश मिश्रा (क्रिकेट रीवा), अमी कमानी (बिलिर्यड्स+स्नूकर इंदौर), कमल कुशवाहा (थ्रोबॉल भोपाल), शिवम शुक्ला (साफ्ट टेनिस ग्वालियर)
प्रतिभा खिलाड़ी: मनीषा कीर (शूटिंग म.प्र. अकादमी), दिव्या पवार (बॉक्सिंग म.प्र. अकादमी), अनुषा कुटुम्बले (टेबल टेनिस इंदौर), अयुष्मान अरगरिया (टेनिस ग्वालियर), पलक मलिक एवं सोहम सिंह कुशवाहा (संयुक्त बास्केटबाल भोपाल), प्रीति यादव (क्रिकेट भोपाल)
लाइफ टाइम: सोहेल अंसारी (क्रिकेट भोपाल)
कोच अवॉर्ड: आनंद स्वामी (टेनिस खेल विभाग सीहोर), सुधीर वर्मा (कोच अवॉर्ड बैडमिंटन धार), बलबीर कौर (क्रिकेट साई), सुदेश सांगते (साफ्ट टेनिस देवास), पंकज जैन (बेसबाल औबेदुल्लागंज), नेहा कश्यप (बाक्सिंग साई)
स्पेशल अवॉर्ड: डॉ. एस.के. गुप्ता (भोपाल), प्रकाश मिश्रा (बास्केटबाल रतलाम)
खेल स्पोर्ट्स: डॉ. राजेश मिश्रा (एथलेटिक्स भोपाल), एम.के. धोलपुरी (डीएसओ शिवपुरी), प्रेमसिंह यादव (बॉडी बिल्डिंग उज्जैन)
खेल पत्रकार: रवि तिवारी (फ्री प्रेस इंदौर), प्रवीन अग्रहरि (यश भारत जबलपुर), जितेन्द्र सक्सेना (राज एक्सप्रेस भोपाल), महेन्द्र व्यास (खेल विभाग भोपाल), मोहन द्विवेदी  (दूरदर्शन भोपाल) 
खेल संस्थान: विद्या भारती मध्यभारत प्रांत स्कूल भोपाल, टीआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन कॉलेज भोपाल
क्लब अवॉर्ड: भोपाल हैल्थ क्लब भोपाल

Be the first to comment on "एनएसटी अवॉर्ड से सम्मानित हुई खेल हस्तियां"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!