एमवी अगस्टा ने भारत में दी दस्तक, पुणे में खोला पहला शोरूम

पुणे। इटली की मशहूर बाइक कंपनी एमवी अगस्टा ने बुधवार को भारत में आधिकारिक दस्तक दे दी। कंपनी ने पुणे में पहला शोरूम खोल दिया। बाइक्स की बुकिंग पहले से हो रही थी और अब जल्द डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी।
एमवी अगस्टा भारत में काइनेटिक इंजीनियरिंग के साथ मिलकर बिजनेस कर रही है। संयुक्त उपक्रम के तहत बनाई गई कंपनी का नाम मोटोरॉयल रखा गया है। जल्द ही देश के अलग अलग हिस्सों में मोटोरॉयल के 5 नए शोरूम खोले जाएंगे। कंपनी ने इस साल भारतीय बाजार में 300 एमवी अगस्टा बाइक बेचने का लक्ष्य रखा है।
भारत में फिलहाल एमवी अगस्टा के एफ3 800, ब्रुटाले 1090 और एफ4 मॉडल मिलेंगें। इनकी कीमत 16.78 से लेकर 26.78 लाख (एक्स-शोरूम, पुणे) रुपए तक रखी गई है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि 2017 की पहली छमाही में एमवी अगस्टा ब्रुटाले 800 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी।
एफ3 800
798 सीसी, 3-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन
146 बीएचपी पावर और 88 एनएम टॉर्क
एफ4
998 सीसी, 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन
195 बीएचपी पावर और 111 एनएम टॉर्क
ब्रुटाले 1090
1078 सीसी, 4 सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन
144 बीएचपी पावर और 112 एनएम टॉर्क

Be the first to comment on "एमवी अगस्टा ने भारत में दी दस्तक, पुणे में खोला पहला शोरूम"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!