कई अहम बदलावों के साथ 2017 में आने वाली केटीएम ड्यूक 390 बाइक की तस्वीरें लीक

केटीएम ड्यूक 390 नेक्स्ट-जेनेरेशन बाइक अगले साल भारत में लॉन्च की जाएगी। लेकिन, इस बाइक के परफॉरमेंस मॉडल की तस्वीर लीक हो गई हैं। 2017 केटीएम ड्यूक 390 की ये तस्वीरें यूरोप में टेस्टिंग के दौरान स्पाई कैमरे में कैद हुई हैं।

केटीएम ड्यूक 390 के नए मॉडल में कई बदलाव नज़र आ रहे हैं। बाइक की स्टाइलिंग में काफी बदलाव किया गया है।

बाइक के फ्यूल टैंक को बिल्कुल नया डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा हेडलाइट क्लस्टर में भी बदलाव किए गए हैं।नए केटीएम ड्यूक 390 में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया स्विचगियर, डीआरएल और एलईडी इंडिकेटर लगाया गया है। बाइक में सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो अच्छा पावर और टॉर्क देता है।

बताया जा रहा है कि इस बाइक के इंजन को भी पहले की तुलना में थोड़ा स्मूथ बनाया गया है ताकि ज्यादा वाइब्रेशन ना हो। नई ड्यूक 390 में पहले से बेहतर कूलिंग सिस्टम भी लगाया गया है।

 

बाइक में WP का मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, एबीएस और स्लिपर क्लच लगाया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी निकलकर सामने आएगी।

Model : Ujjawal 

 

ktm

uju

Model : Ujjawal 

ujjjj

Be the first to comment on "कई अहम बदलावों के साथ 2017 में आने वाली केटीएम ड्यूक 390 बाइक की तस्वीरें लीक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!