करंजखेड़ा डेम निर्माण के एक साल बाद ही हुआ क्षतिग्रस्त ग्रामवासियों को आवागमन में हो रही हे परेशानी कई जगह गुहार लगाने के बाद भी ठेकेदार कर रहा टालमटोल

सीहोर। सीहोर विधानसभा क्षेत्र के करंजखेड़ा ग्राम के समाजसेवी मानसिंह चन्द्रवंशी ने बताया कि  विगत चार वर्ष पूर्व बमूश्किल डेम का निर्माण कराया गया था। परन्तु ग्रामवासी उक्त डेम का लाभ ले पाते इससे पूर्व ही वह निर्माण के एक वर्ष बाद ही ढहने लगा और क्षतिग्रस्त हो गया और ग्रामवासियों के आवागमन में भी बाधा बना हुआ है। किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की भी सम्भवना बनी रहती है। तभी से ग्रामवासी क्षतिग्रस्त डेम की मरम्मत कराने के लिये दर-दर भटकने को मजबूर है।
 अभी तक इन ग्रामवासियों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

Be the first to comment on "करंजखेड़ा डेम निर्माण के एक साल बाद ही हुआ क्षतिग्रस्त ग्रामवासियों को आवागमन में हो रही हे परेशानी कई जगह गुहार लगाने के बाद भी ठेकेदार कर रहा टालमटोल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!