कराची में दाउद के पैसों से जावेद चिकना चला रहा है रेस्त्रां

1993 के मुंबई बम धमाके का मुख्य आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का एक खास गुर्गा पाकिस्तान के कराची शहर में अपने परिवार के साथ मिलकर एक फास्ट फूड रेस्त्रां चला रहा है। एक हिंदी न्यूज वेबसाइट के अनुसार इस रेस्त्रां में दाउद की भी पार्टनरशिप है। भरुच डबल मर्डर केस में एनआईए की ओर से कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में इस बात का दावा किया गया है।हिंदी न्यूज वेबसाइट के अनुसार दाउद भाई पटेल उर्फ जावेद चिकना अपने परिवार के साथ कराची में एक रेस्तरां चला रहा है और इस रेस्तरां में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की भी पार्टनरशिप है। वेबसाइट की माने तो इस पूरे रेस्तरां की फंडिंग दाउद इब्राहिम कर रहा है।भरुच में नवंबर 2015 में संघ और भाजपासे जुड़े दो नेताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एनआईए ने इस हत्याकांड में देश छोडक़र भागे मोस्ट वांटेड अपराधी दाउद इब्राहिम की डी कंपनी की संलिप्तता की बात कही थी। एनआईए ने हालांकि दाउद का नाम नहीं लेकर सिर्फ संकेत किए थे। अब मामले से जुड़े आरोपियों की डी कंपनी से लिंक को बेहतर तरीके से जानने के लिए छह देशों को एलआर भेजकर जांच में मदद मांगी है। इस मामले में एजेंसी ने 7 मई 2016 को 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।जांच एजेंसी के मुताबिक मामले में आरोपी जावेद चिकना अपने सरगना दाउद इब्राहिम का खास है। वह इन दिनों पाकिस्तान के कराची शहर में रहता है। वहीं आरोपी जाहिद मियां ने भरुच में नेताओं की हत्या करने की साजिश साउथ अफ्रीका में रहते हुए रची थी। साउथ अफ्रीका को उसके सारे डिटेल्स देकर प्रैक्टरिया में रह रहे जाहिद को भारत भेजने की मांग की गई है।भरुच दोहरे हत्याकांड में अपराधियों को हथियार दिलाने वाला अशफाक सऊदी अरब और शहजाद दुबई में मौजूद है। एजेंसी ने उनके लिए दोनों देशों से संपर्क साधा है। एजेंसी ने कहा है कि जब इन छह देशों से पूरी जानकारी आ जाएगी तब जाहिद मियां, जावेद चिकना, अशफाक और शहजाद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।चार्जशीट में चिकना को भरूच मर्डर के लिए प्रयोग किए गए हथियारों के इंतजाम का आरोपी बनाया गया है। चिकना ने दो बार हथियारों का इंतजाम किया पहले मंबई में और फिर सूरत में। चार्जशीट के अनुसार, मुंबई में जिन हथियारों का इंतजाम किया गया था, उनमें कुछ खराबी निकल गई थी। इसके बाद अशफाक अंसारी की मदद से उसने फिर सूरत में हथियारों के इंतजाम करवाए।फवाद इनगारिया जो दुबई में रह रहा पाकिस्तानी बिजनसमैन है, उसने दुबई में रह रहे भारतीय शहजाद मजीद को पांच लाख रुपए भारत भेजने के लिए कहा था। वहां से मजीद ने अपने मुंबई एजेंट को यह सूचना भेजी, जिसके बाद हत्या के आरोपी हैदर अली को सूरत की एक फर्म ने पांच लाख रुपए दिए थे।इससे पहले जांच एजेंसी ने खुलासा किया था कि भरुच में बीते साल हुआ दोहरा हत्याकांड सांप्रदायिक भावनाओं को भडक़ाए जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा था। चार्जशीट में भी कहा गया है कि एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी माड्यूल समाज के एक विशेष वर्ग के चुनिंदे लोगों को मारने की साजिश कर रहा था।

 

Be the first to comment on "कराची में दाउद के पैसों से जावेद चिकना चला रहा है रेस्त्रां"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!