कराटे शिविरों का समापन

सीहोर । आर्य समाज का युवा संगठन आर्य वीरदल एवं आर्य युवक परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में आत्मरक्षा जूडों कराटे प्रशिक्षण शिविर का समापन ग्राम तहसील इछावर में सरस्वती शिशु विद्यामंदिर गोल्डन हायरसेकण्ड्री स्कूल आइडियल हाई स्कूल नोबल मिडिल स्कूल,ग्राम मोगराराम में आदर्श विद्यालय, ग्राम भारती मिडिल स्कूल ब्राइट केरियर हाई स्कूल विद्यालय इस प्रशिक्षण शिविर में 750 विद्यार्थीयों ने भाग लिया। ज्ञान विद्या मंदिर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। आर्यसमाज के प्रधान आचार्य विजय राठौर द्वारा इसप्रकार के शिविर वर्ष भर चलते रहेंगे जिससे कि युवा पीडी मजबूत और सुहन हो कराटे प्रशिक्षक विजय राठौर (प्रधान आर्यसमाज), हेमन्त कुशवाह (बूसली फेन्स क्लब), वीभा राठौर, शोभा लोधी,रेखा परमार, अनूप कौशल (अधिष्ठाता), आर्यसमाज सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।   प्रथम सीहोर गया। डब्ल्यु.एफ.एस.के.ओ. ओपन कराटे चेम्पियनसिप स्तरीय 17 नवम्बर 2016 दिन रविवार सुबह 9 बजे से 7 बजे तक किया जायेगा जिसमें सीहोर के जिले की समस्त तहसीलों से 300 के लगभग छात्र छात्रऐ भाग लेंगी कार्यक्रम का उदघाटन विश्वहिन्दु परिषद् के अध्यक्ष अतुल जी राठौर द्वारा किया जाऐगा मे उत्कृष्ट विद्यार्थीयों को मैडल शील्ड एवं काम्पिटिशन प्रमाण पत्र देकर स मानित किया जायेगा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा विद्यार्थीयों को सम्माानित किया जायेगा । 

Be the first to comment on "कराटे शिविरों का समापन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!