भोपाल :समस्त शासकीय सेवकों को अवगत कराया गया है कि 7वें वेतनमान के संबध में सभी कर्मचारी आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्वयं के लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड द्वारा 7वें वेतनमान का विकल्प भर सकते हैं। कर्मचारी अपने डीडीओ से सम्पर्क कर अपना पासवर्ड प्राप्त कर तत्काल उक्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। आगामी 1 सितम्बर से शासकीय सेवक स्वयं ही अपना अवकाश आवेदन, सर्विस बुक सुधार, जीपीएफ पार्ट फाइनल एडवांस, मेडिकल, टीए एवं अन्य स्वत्वों का आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं।
कर्मचारियों को अपने पासवर्ड से विकल्प भरने की सुविधा

Be the first to comment on "कर्मचारियों को अपने पासवर्ड से विकल्प भरने की सुविधा"