कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश कटारे द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार का पुतला फुंका

आतंकवादियों द्वारा म.प्र.को पनाहगार बनाये जाने को लेकर 
सीहोर। म.प्र. के भोले-भाले लोग जो कोमीएकता की कसमें खाकर हर धार्मिक त्यौहार को मिलजुल कर मनाते हैं। चाहे वह त्यौहार हिन्दु मुस्लिम, सिख, इसाई व अन्य किसी भी धर्म का हो उक्त मध्यप्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी है। तभी से मध्यप्रदेश के कौने-कौने में दूसरे देशों के आतंकवादियों ने मध्यप्रदेश को आतंकवाद का पनाहगार बना दिया है। म.प्र. के प्रत्येक जिले में आतंकवादियों द्वारा पनाह लिये जाने को लेकर कब आतंकवादियों से सामना हो जावे आम आदमी दहशत की जिन्दगी जी रहा है।
 इसी कड़ी में भोपाल उज्जैन पेसेंजर की जनरल बोगी में आतंकवादियों द्वारा बम ब्लास्ट किया गया जिससे कई यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये, जो जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं। इस प्रकार कई घटनाओं को म.प्र.में आतंकवादी अंजाम दे चूके हैं, जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है और म.प्र.के लोक प्रिय कहे जाने वाले निष्क्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता की सुरक्षा ना बढ़ाते हुए खुद अपनी सुरक्षा में पुृलिस के अधिकारी बड़ा लिये हैं। जबड़ी रेल्वे स्टेशन जो सीहोर जिले से लगा लगाया क्षेत्र है। घटना की जानकारी मिलने पर लोगों का गुस्सा सडक़ों पर आ कर फूट पड़ा। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कमलेश कटारे के नेतृत्व में भारी संख्या में देहशत से घीरे नागरिक रोड़ों पर निकल पड़े और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री का सीहोर में भारी संख्या के बीच पुतला फूका गया। कांगे्रस के वरिष्ठ नेता कमलेश कटारे ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा देश के मासूम बेरोजगारों को रुपये पैसों का लालच तथा कोम पर अत्याचार का वास्ता देकर हिन्दु मुस्लिम को आपस में भिड़ा कर आतंकवादी बनाया जा रहा है। देश का लाल कब आतंकवादी बन जावे कोई भरोसा नहीं। इस अवसर पर सीहोर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष तथा क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति आरती नरेन्द्र खंगराले ने कहा कि अगर शीघ्र ही मध्यप्रदेश में आतंकवादी गतिविधियों को नहीं रोका गया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला म.प्र.के प्रत्येक जिले में फूका जावेगा। जिसकी सारी जवाबदारी म.प्र.सरकार की होगी। इस अवसर पर प्रमुख रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कमलेश कटारे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीहोर के अध्यक्ष ओम वर्मा, सीहोर जिला महिला कमेटी के अध्यक्ष तथा क्षेत्रीय पार्षद श्रीमति आरती खंगराले, भूरा यादव, पार्षद विवेक राठौर, रमेश राठौर,  डॉ.अम्बेडकर सर्वहारा दलित पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक बेजूवान अधिकारता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले, पवन राठौर, औंकार यादव, रघुवीर सिंह दांगी, नवेद खान, हनीफ कुरेशी, बॉबी राजोरिया, भगत सिंह तोमर, प्रीतम दयाल चौरसिया, मुकेश ठाकुर, रवि धूत, हरिष दिसोरिया, मुन्ने चाचा, लाल सिंह ठाकुर, राधेश्याम मालवीय, शोभराम अहिरवार, मदन जाटव, संतोष अहिरवार, रिंकु जाटव, श्रीमति बविता परमार, मुल्लो बाई जाटव, सकुन बाई जाटव,  सोना बाई जाटव, श्रीमति रीना रायकवार, निर्मला ठाकुर, सकु न मालवीय, प्रेमनारायण सिलावट इत्यादि लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।

Be the first to comment on "कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश कटारे द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार का पुतला फुंका"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!