कांग्रेस प्रत्याशी श्री ठाकुर ने प्रचार अभियान में हासिल की बढ़त

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान प्रभावी रुप से जारी
सीहोर। मंगलवार को कांग्रेस के ऊर्जावान, लोकप्रिय प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर का डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं से जनसम्पर्क अभियान जारी रहा। उत्साह और जोश से सरावोर निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रचार अभियान को प्रभावी रुप से जारी रखा। नुक्कड़ सभाओं में सभी वर्गों और क्षेत्रों के मतदाताओं ने बढ़चडक़र भागीदारी की। ग्राम कल्लतपुरा पठार, सिकन्दरपुरा, हथियाखेड़ी, बुगली, सरखेड़ा, दौलतपुरा, बदरखाँ, नाईहेड़ी, अहमदपुर, नीलबढ़, अजमत नगर, मण्डखेड़ा, वनखेड़ा, पीपलखेड़ा, रसूलपुरा, बुढख़ेड़ी, हिनौती सहित अनेक ग्रामों में घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया और कांग्रेस के पक्ष में मत और विश्वास व्यक्त करने की अपील की। उत्साह से लवरेज कार्यकर्ताओं  ने ढोल की थाप पर नाचते हुए उत्साही कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुंचकर बुजुर्गों और माताओं बहनों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। जनसंपर्क अभियान में क्षेत्र के कांग्रेस नेता खुमान सिंह गुर्जर, देव सिंह तंवर, सतीष पचौरी, औंकार ठाकुर, पवन गुर्जर, रामेश्वर माहेश्वर, युवा नेता राजीव गुजराती, हेमंत गौर, लईक भाई, राधेश्याम, रवि गौर, नेपाल सेन, रघुवीर दांगी, भगत सिंह तोमर, भंवरलाल सौलंकी, भेरु लाल पाटीदार, राजा भाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीणजन शामिल रहे। 
आज करेगें मण्डी क्षेत्र में श्री ठाकुर मतदाताओं से जनसंपर्क
कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर बुधवार को नगर के मण्डी क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क करेगें। सुबह 10 बजे रेल्वे फाटक से जनसंपर्क अभियान शुरु होगा। यह गल्लामण्डी क्षेत्र मुख्यमार्ग, जनता कॉलोनी, वर्कशाप रोड, पुलिस लाईन, नरसिंहगढ़ नाका  सहित अन्य क्षेत्रों में जारी रहेगा। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान में भागीदारी करने अपील की है।

Be the first to comment on "कांग्रेस प्रत्याशी श्री ठाकुर ने प्रचार अभियान में हासिल की बढ़त"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!