किसानों को कृषि उपज का पचास हजार रूपये तक नगद भुगतान करें – संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव

भोपाल :संभागायुक्त श्री अजात शत्रु श्रीवास्तव ने संभाग के सभी अनाज तिलहन संघ, कृषि उपज मंडी समितियों को निर्देशित किया है कि उनके पास अपनी कृषि उपज का पचास हजार रूपये तक का भुगतान नगद तथा उससे अधिक भुगतान होने पर अतिरिक्त राशि बैंक ट्रांसफर आर.टी.जी.एस./एन.ई.एफ.टी.के माध्यम से उसी दिन सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की व्यवस्था करें। इस संबंध में राज्य ‍कृषि विपणन बोर्ड ने आवश्यक निर्देश पहले ही जारी कर दिये हैं।

श्री श्रीवास्तव ने व्यापारियों से आग्रह किया है कि कृषि उपज मंडी में विक्रय करने आने वाले कृषकों को 50 हजार रूपये तक नगद भुगतान करें तथा शेष राशि का भुगतान बैंक खातों में करें। नगद राशि दिये जाने के संबंध में आयकर विभाग द्वारा कृषि जिन्सों पर नगद रूप में देने पर कोई रोग भी नहीं है।

संभागायुक्त ने सभाग के सभी मंडी सचिवों को निर्देश दिये हैं कि वे अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को इसकी सूचना तुरंत दें।

Be the first to comment on "किसानों को कृषि उपज का पचास हजार रूपये तक नगद भुगतान करें – संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!