कुरान शरीफ की बेअदबी को लेकर निकाला मार्च

नई दिल्ली : गंगा-जमुनी तहज़ीब का अपमान करना बंद करे, इस तरह की तख्तियां लिए आज दिल्ली में मार्च निकाला गया। दरअसल मुस्लिम समाज के धर्मावलंबि, पंजाब में हुई कुरान शरीफ की बेअदबी को लेकर मार्च निकाल रहे थे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायक और कुरान शरीफ की बेअदबी के मामले में आरोपी विधायक नरेश यादव का विरोध भी किया। इस मामले में मुस्लिम धर्मावलिंबियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी विरोध किया।

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने कहा कि इस तरह से धर्म आधारित राजनीति बंद की जाना चाहिए। जो गंगा – जमुनी तहज़ीब है उसे प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए। यदि ऐसा होता है तो यह अच्छा नहीं है। उल्लेखनीय है कि पंजाब में कुरान शरीफ की कुछ प्रतियों के पन्न फाड़कर मुस्लिम धर्मावलंबियों के रिहायशी क्षेत्र में फैंक दिए गए। इसे लेकर यह कहा गया कि

विधायक नरेश यादव ने इस घटना को अंजाम देने के लिए पैसे दिए थे। हालांकि नरेश यादव ने अपने उपर लगे आरोपों को नकार दिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि पुलिस नरेश यादव पर भी कार्रवाई कर सकती है।

Be the first to comment on "कुरान शरीफ की बेअदबी को लेकर निकाला मार्च"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!