कुश्ती में एकाग्रता और फुर्ती की होती है परख

जनसंपर्क डॉ. मिश्रा ने किया दतिया में 62वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ 

भोपाल :जनसंपर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया में पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में 62वीं राज्य स्तरीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

midd

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने विभिन्न संभाग से आए खिलाड़ी छात्र-छात्राओं से कहा कि परिश्रम से खेल क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि दतिया नगर से निकलकर गामा पहलवान ने पूरे विश्व में अपना तथा प्रदेश का नाम रोशन किया है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कुश्ती के खेल में एकाग्रता, फुर्ती और शीघ्र निर्णय लेने की क्षमता का प्रदर्शन होता है।

miu

जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर जन-प्रतिनिधि, खिलाड़ी तथा खेल संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

midd

Be the first to comment on "कुश्ती में एकाग्रता और फुर्ती की होती है परख"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!