सीहोर । थाना कोतवाली के समीप ग्राम बिजलोन के कृषक भोलाराम त्यागी पिता गंगाराम त्यागी के खेत पर बने मकान में आग लग गई जिससे मकान में रखे कृषि यंत्र पाईप, भूसा, तीन क्वींटल लेहसून सहित पुरा मकान खाक हो गया। जिसमें लगभग पचास हजार रुपये की सामग्री खाक हो गई, जिसकी खबर कन्ट्रोल रुम की गई तब दमकल कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया। इसकी खबर तहसील कार्यालय में भी दी गई है।
कृषक का खेत पर बना मकान हुआ खाक

Be the first to comment on "कृषक का खेत पर बना मकान हुआ खाक"