कैमरून में आत्मघाती विस्फोट, 10 मरे

याओंदे (कैमरून) ! कैमरून के उत्तरी क्षेत्र में गुरुवार को एक आत्मघाती बम धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई। सैन्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ को एक स्थानीय सूत्र ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने धमाके की जगह पर दर्जनों शवों को पड़े देखा और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, यह हमला जमकाना नामक शहर में बुधवार को हुआ, जो पड़ोसी उत्तरी प्रांत नाइजीरिया में है। जमकाना एक घनी आबादी वाला शहर है, जहां ज्यादातर लोग मुस्लिम हैं। सैन्य सूत्रों ने बुधवार रात को कहा था कि अनुमान ह कि 28 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। लेकिन क्षेत्र के सैन्य अधिकारियों ने गुरुवार को सिन्हुआ को बताया कि मरनेवाले की 10 है, जो नाइजीरियाई इस्लामी संप्रदाय बोको हरम से लड़ने के बनाए गए सर्तकता समिति के सदस्य थे। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा बलों का कहना है कि बोको हरम ने ही यह हमला करवाया है। पिछले साल जुलाई से ऐसे ही हमलों में अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जिसमें ज्यादातर नागरिक हैं। पिछला हमला इस साल फरवरी में हुआ था।

 

Be the first to comment on "कैमरून में आत्मघाती विस्फोट, 10 मरे"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!