नई दिल्ली. सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को तौहफा दे सकती है. वो यह है कि उनकी सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है. जानकारी के अनुसार अगले साल यह तोहफा कर्मचारियों को दिया जा सकता है. नेशनल अनामली कमेटी (एनएसी) केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक बढ़ाने की मांग को लेकर इसी महीने बैठक कर सकती है. सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक कुछ महीने पहले केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया था. अब नेशनल अनामली कमेटी न्यूनतम वेतन पर अक्टूबर में चर्चा करेगा और यूनियन केबिनट के सामने इसे पेश करने से पहले डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडेचर से स्वीकृति लेगा. सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने जा रही है. फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3 गुना किया जाना लगभग तय हो गया है. मौजूदा समय में फिटमेंट फैक्टर 2.57 है. अब फिटमेंट फैक्टर 3 गुना होने के बाद न्यूनतम वेतन 21,000 रुपये हो जाएगा, जो अभी तक 18,000 रुपये करने का फैसला किया गया था. केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2018 से बढ़ा हुआ वेतन मिलने लगेगा. बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने अतिरिक्त एक प्रतिशत महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को जारी करने की मंजूरी दे दी थी. डीए एक अक्टूबर को प्रभावी हो गया है. सरकार का कहना है कि बढ़ी हुई सैलरी एक जनवरी 2018 से लागू होगी और कोई एरियर नहीं दिया जाएगा. इसके साथ सियाचिन में ड्यूटी करने वाले जवानों को मिलने वाले भत्ते को 14,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया गया है. वहीं अधिकारियो को हाई रिस्क एरिया में ड्यूटी करने पर मिलने वाले भत्ते को 21,000 रुपये से बढ़ाकर 42,500 रुपये कर दिया गया है. सरकार ने नर्सिंग भत्ता की दर भी 4,800 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 7,200 रुपये प्रति माह कर दी है.
खुशखबरी: सरकार दोबारा बढ़ा सकती है सैलरी, 21,000 रुपये हो जाएगा न्यूनतम वेतन

Be the first to comment on "खुशखबरी: सरकार दोबारा बढ़ा सकती है सैलरी, 21,000 रुपये हो जाएगा न्यूनतम वेतन"