भोपाल :खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभागीय मान्यता नियम 2012 वर्ष 2016-17 हेतु शिथिल किया गया है, जो संघ संस्थाओं द्वारा आगामी माहों में जिला स्तरीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की है या करना चाहते है ओर राज्य शासन से अनुदान का लाभ लेना चाहते है। वह संघ/संस्थाए निर्धारित प्रपत्र 10 अगस्त 2016 तक कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग कलेक्ट्रेट परिसर में जमा कर सकते है और जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
खेल संघ /संस्थाओं से अनुदान आवेदन पत्र आमंत्रण

Be the first to comment on "खेल संघ /संस्थाओं से अनुदान आवेदन पत्र आमंत्रण"