नई दिल्ली। गूगल इंडिया देश का सबसे लोकप्रिय नियोक्ता है, जबकि इस मामले में मर्सिडीज-बेंज दूसरे स्थान पर है। मानव संसाधन कंसल्टेंसी फर्म रैंडस्टैड ने यह नतीजा निकाला है।
रैंडस्टैड पुरस्कार के छठे संस्करण में गूगल इंडिया लगातार दूसरे साल सबसे आकर्षक नियोक्ता के तौर पर उभरी। क्षेत्र विशेष से जुड़े सम्मान के तहत इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए इस साल का पुरस्कार डेल को दिया गया, जबकि उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में सैमसंग इंडिया और ई-कॉमर्स सेक्टर में अमेजॉन इंडिया इस सम्मान का हकदार रही।
रैंडस्टैड इंडिया के एमडीव सीईओ मूर्ति के. उप्पलुरी ने कहा, ‘तेज प्रतिस्पर्धा के मौजूदा दौर में शानदार प्रतिभाओं की नियुक्ति और उन्हें कंपनी में बनाए रखना जोरदार ग्रोथ के लिए जरूरी है। यह भी स्थापित तथ्य है कि जो कंपनियां उचित काम के लिए उचित प्रतिभा को आकर्षित करती हैं, वे बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।’
गूगल, मर्सिडीज-बेंज की नौकरी सबसे आकर्षकः रैंडस्टैड

Be the first to comment on "गूगल, मर्सिडीज-बेंज की नौकरी सबसे आकर्षकः रैंडस्टैड"