गोवा पीएससी भर्ती – 21 असिस्‍टेंट प्रोफेसर, कर्मशियल टैक्‍स ऑफिसर और कई पदों पर वेकेंसी

गोवा लोक सेवा आयोग ने 21 असिस्‍टेंट प्रोफेसर, कर्मशियल टैक्‍स ऑफिसर और कई पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 22 सितंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। गोवा पीएससी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – असिस्‍टेंट प्रोफेसर, कर्मशियल टैक्‍स ऑफिसर और विभिन्न।

योग्‍यता – स्नातक/ पीजी/ पीएच डी डिग्री।
स्थान – पणजी (गोवा)।
अंतिम तिथि – 22 सितंबर 2017
आयु सीमा – अधिकतम 45 वर्ष।
नोटिफिकेशन संख्या – 9 Year 2017.
आधिकारिक वेबसाइट – http://goapsc.gov.in

कुल पद – 21 पद
पद का नाम –

1- असिस्‍टेंट प्रोफेसर – 02 पद
2- कर्मशियल टैक्‍स ऑफिसर – 16 पद
3- संस्थान के प्रमुख / प्रमुख – 01 पद
4- फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (पॉलीग्राफी) में साइंटिफिक असिस्‍टेंट – 01 पद
5- असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर – 01 पद

शैक्षिक योग्यता –

असिस्‍टेंट प्रोफेसर के लिए – अच्छे अकादमिक रिकार्ड के साथ कम से कम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड मास्‍टर डिगी लेवल पर प्रासंगिक विषय
एक भारतीय विश्वविद्यालय से या एक विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री।

वेतन – 15600-39100 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 6000

कर्मशियल टैक्‍स ऑफिसर के लिए – एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या समकक्ष, अधिमानतः वाणिज्य या अर्थशास्त्र में।

वेतन – 9300-34800 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 4600

चयन प्रक्रिया – इंटरव्‍यू में उनका प्रदर्शन।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 22 सितंबर 2017 से पहले वेबसाइट http://goapsc.gov.in के माध्‍यम से कर
सकते हैं,इसके बाद लिंक डिसेबल हो जाएगा।

About Goa PSC.
गोवा या गोआ, क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे छोटा और जनसंख्या के हिसाब से चौथा सबसे छोटा राज्य है। पूरी दुनिया में गोवा अपने खूबसूरत समुंदर के किनारों और मशहूर स्थापत्य के लिये जाना जाता है। गोवा पहले पुर्तगाल का एक उपनिवेश था। पुर्तगालियों ने गोवा पर लगभग 450 सालों तक शासन किया और दिसंबर 1961 में यह भारतीय प्रशासन को सौंपा गया।

Be the first to comment on "गोवा पीएससी भर्ती – 21 असिस्‍टेंट प्रोफेसर, कर्मशियल टैक्‍स ऑफिसर और कई पदों पर वेकेंसी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!