पणजी। गोवा में स्वास्थ्य विभाग जुलाई से दोपहिया एंबुलेंस सेवा शुरू करेगा। राज्य में किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह फैसला किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणा ने बताया कि इस एंबुलेंस की मदद से चिकित्सा सहयोगी रिकॉर्ड समय में दुर्घटनास्थल तक पहुंच सकेंगे। इस वाहन पर मरीज की तत्काल सहायता के लिए सभी जरूरी उपकरण मौजूद रहेंगे। मंत्री ने बताया कि कर्नाटक में इस तरह की एंबुलेस पहले से प्रचलन में है।
गोवा इसे अपनाने वाला दूसरा राज्य बनेगा। राणे ने कहा, “जुलाई में 20 दोपहिया वाहनों को तत्काल सेवा में उतारा जाएगा। ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर दुर्घटना की स्थिति में मरीज को लगाए जाने वाले इंजेक्शन व जरूरी उपकरण इस पर उपलब्ध रहेंगे।”
इनके अलावा दिल का दौरा पड़ने की स्थिति में तत्काल सहायता देने के लिए 10 चौपहिया एंबुलेंस भी चलाई जाएंगी। गोवा मेडिकल कॉलेज का हृदय रोग विभाग इन नए एंबुलेंस के इस्तेमाल को लेकर जरूरी प्रोटोकॉल तैयार कर रहा है।
गोवा में जुलाई से शुरू होगी दोपहिया एंबुलेंस सेवा

Be the first to comment on "गोवा में जुलाई से शुरू होगी दोपहिया एंबुलेंस सेवा"