ग्राम्यांचलों में कांग्रेस प्रत्याशी श्री ठाकुर को मतदाताओं का मिल रहा भारी जनसमर्थन

 
पुष्पवर्षा एवं तिलक आरती कर ग्रामीण ने श्री ठाकुर को दिया विजयश्री का आशीर्वाद
अनेकों जगह सभा आयोजित कर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने श्री ठाकुर का किया भव्य स्वागत
मैं भी किसान पुत्र हुं और किसानों की समस्याओं को समाधान ही मेरी प्राथमिकता रहेगी-सुरेन्द्र सिंह ठाकुर
सीहोर। रविवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम श्यामपुर, दोराहा, झरखेड़ा सहित समीपस्त ग्रामीण अंचलों में कृषक पुत्र कांगे्रस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने मतदाताओं से सघन एवं प्रभावी जनसंपर्क किया। इस दौरान जहां महिलाओं ने तिलक कर आरती की वहीं ग्रामीणों  ने पुष्पवर्षा कर अपने प्रिय नेता को विजयश्री का आशीर्वाद दिया। रविवार को सुबह 11 बजे दोराहा में कांग्रेस नेता सुरेन्द्र पटले की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि मैं भी किसान पुत्र हूं और किसान की हर समस्या को हल करने के लिये संकल्पित हूं। इस अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेस नेता औंकार सिंह, पवन गुर्जर, तीरथ सिंह दांगी, हृदेश दांगी, कुलदीप दांगी, विश्वनाथ सिंह सौलंकी, मगरदी दरबार, के.के. गुप्ता, राजु राजपूत, भगत सिंह तोमर, रघुवीर दांगी, राजेन्द्र मण्डलोई, सुरेन्द्र सिंह, सत्यनारायण भाटी, अर्विन्द्र चौहान, हाजी लतीफ साहब, दाऊद भाई, अयुश पण्डित, खेमलाल पाटिल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे। इसके पश्चात श्यामपुर ने श्री ठाकुर ने ग्राम के सभी क्षेत्रों में मतदाताओं से आत्मीय माहौल में जनसंपर्क किया। साथ में धनराज, लतीफ भाई, वकील साहब, भंवरलाल पाटिल, सदरु सरपंच, बनेसिंह दांगी, अरविन्द चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे। गौरतलब है कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह ठाकुर के साथ कार्यकर्ताओं की एकजुटता का लाभ  मिल रहा है, वहीं विपक्षी दल में बागियों के कारण आमजन कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति अपना मत और विश्वास व्यक्त करने के लिये आतुर दिखाई दे रहा है। मुख्य चुनाव कार्यालय से व्यवस्थित एवं प्रभावी चुनाव प्रचार अभियान के कारण कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आ रहा बदलाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है। 

Be the first to comment on "ग्राम्यांचलों में कांग्रेस प्रत्याशी श्री ठाकुर को मतदाताओं का मिल रहा भारी जनसमर्थन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!