चहल की चाल में फँसा इंग्लैंड, भारत विजयी

युजवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाज़ी के कारण भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टी-20 में 75 रनों से हरा दिया है.
इसके साथ ही भारत ने टी-20 सिरीज़ भी 2-1 से जीत ली है.
इंग्लैंड को जीत के लिए 20 ओवरों में 203 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन उसकी पूरी टीम 16.3 ओवरों में 127 रन बनाकर आउट हो गई.
एक समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 119 रन था. लेकिन चहल की घातक गेंदबाज़ी के कारण इंग्लैंड ने अपने आख़िरी आठ विकेट सिर्फ़ आठ रन पर गँवा दिए.
चहल ने चार ओवरों में 25 रन देकर छह विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह को तीन और अमित मिश्रा को एक विकेट मिला.

इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सर्वाधिक 42 रन बनाए.
जबकि कप्तान मॉर्गन ने 40 रनों की पारी खेली.
इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारत ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 202 रन बनाए.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने महज़ 36 गेंदों पर 56 रन बनाए और दूसरे छोर से उनका साथ रहे एस के रैना ने 45 गेंदों पर 63 रन जोड़ लिए.
इन दोनों के अलावा के एल राहुल के 22 और युवराज सिंह के 27 रनों ने भारत का स्कोर 202 पर पहुंचाया.
अब तक खेले 76 टी 20 मैचों में धोनी का ये पहला अर्धशतक है.

कप्तान विराट कोहली आज कुछ ख़ास नहीं कर सके और महज़ 2 रन बना कर रन आउट हो गए.
इंग्लैंड की तरफ से सबसे किफायती रहे प्लंकेट जिन्होंने 22 रन दे कर एक खिलाड़ी को आउट किया. टीएस मिल्स, सीजे जॉर्डन औऱ बीए स्टोक्स को भी एक एक विकेट मिला.

Be the first to comment on "चहल की चाल में फँसा इंग्लैंड, भारत विजयी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!