चार भाई गर्मी से बचने के लिए गए यमुना नहाने, डूबकर चारों की मौत

तेज गर्मी से बचने के लिए यमुना में नहाने गए चार युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त राहुल (22) बुधराम (19), अमित (18) और विकास (21) के रूप में हुई है। मरने वाले सभी युवक चचेरे भाई थे। पुलिस के मुताबिक सभी युवक अलीपुर के टीकरी गांव में रहते थे। शनिवार को गर्मी ज्यादा होने की वजह से उन लोगों ने गांव के कुछ अन्य लड़कों के साथ यमुना में नहाने की योजना बनाई। करीब आठ-नौ युवक दोपहर करीब 2.00 बजे पल्ला गांव ठोकर नंबर-2 पर पहुंच गए।

इस बीच नहाने के दौरान दो युवकों का पैर गहरे पानी में फिसल गया। उन्हें बचाने के लिए बाकी दोनों युवक भी गहरे पानी की ओर चले गए। चारों की डूबने से मौत हो गई। खबर मिलते ही पुलिस व दमकल के अलावा गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई।बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार व अन्यों ने दो युवकों के शव पानी से तुरंत निकाल लिए। बाकी दो युवकों के शवों को देर शाम पानी से निकाला जा सका। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अलीपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।इधर, हादसे के बाद टीकरी गांव में मातम का माहौल है। घटना स्थल पर मौजूद युवकों ने बताया कि मरने वाले युवकों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था। परिवारों की मानें तो अमित व विकास पत्राचार से ग्रेजुएशन कर रहे थे। वहीं बाकी दोनों युवक अपने परिवारों के साथ काम करते थे।

Be the first to comment on "चार भाई गर्मी से बचने के लिए गए यमुना नहाने, डूबकर चारों की मौत"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!