चीन ने फिर दिखाया रंग, आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को लेकर थपथपाई पाक की पीठ

पेइचिंग चीन ने एक बार फिर अपना रंग दिखा दिया है. ब्रिक्स में पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठनों के नाम का खुल कर जिक्र किया गया, इससे लगा कि चीन भी अब पाकिस्तान में चल रहे आतंक के अड्डों को खत्म करने को लेकर गंभीर है. वो भी ऐसे समय में जब अमेरिका लगातार पाकिस्तान पर आतंक को लेकर कार्रवाई की बात करता रहा है. ब्रिक्स में तो चीन आतंक को लेकर पाकिस्तान के साथ खड़ा दिखा, लेकिन जैसे ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री चीन दौरे पर पहुंचे वैसे ही पाकिस्तान के सदाबहार दोस्त चीन ने एक बार फिर से आतंकवाद विरोधी अभियान के लिए उसकी पीठ थपथपाई है. इसके साथ ही चीन-पाकिस्तान ने मिलककर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की नई अफगानिस्तान नीति पर भी करारा प्रहार किया है. बता दें कि ब्रिक्स सम्मेलन के घोषणापत्र में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन की कड़ी निंदा की गई थी.

डोकलाम पर सहमति के बाद चीनी विदेश मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

आसिफ की यह पहली चीन यात्रा है
चीन ने शुक्रवार को पाकिस्तान के आतंक विरोधी प्रयासों का समर्थन किया है. चीन का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का इस्लामाबाद पर आतंकियों को आश्रय देने के आरोप के बाद आया है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, पाकिस्तान की जनता और सरकार ने आतंकवाद से लड़ने के लिए बड़ी कुर्बानी दी है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसे स्वीकार करना चाहिए. पाकिस्तान को इसका पूरा श्रेय जाता है. वांग और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के बीच हुई बातचीत के बाद यह बयान सामने आया है. आसिफ की यह पहली चीन यात्रा है. अमेरिका के साथ पाकिस्तान के बिगड़ते संबंधों के बीच आसिफ की चीन यात्रा हुई है. चीन और पाकिस्तान ने इस बैठक में ट्रंप की नई अफगानिस्तान नीति पर भी प्रहार किया गया है. दोनों देशों ने तालिबान के साथ नए सिरे से बातचीत करने का आह्वान किया है, ताकि 16 साल से चला आ रहा संघर्ष का दौर खत्म हो जाए

Be the first to comment on "चीन ने फिर दिखाया रंग, आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को लेकर थपथपाई पाक की पीठ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!