चूना भट्टी में 20 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन

भोपाल :चूना भट्टी स्थित राम मंदिर परिसर में 20 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन बनाया जायेगा। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने भवन निर्माण के लिए आज भूमि-पूजन किया।

श्री गुप्ता ने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से रहवासियों को सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यों के लिए घर के पास ही जगह उपलब्ध होगी। इसका किराया भी न्यूनतम रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने शासन की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।

आराधना नगर में पेबिंग ब्लॉक का भूमि-पूजन

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने वार्ड-28 स्थित आराधना नगर में आई-टाइप क्वार्टर के सामने पेबिंग ब्लॉक लगवाने के लिए भूमि-पूजन किया। उन्होंने कार्य समय-सीमा में पूरा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Be the first to comment on "चूना भट्टी में 20 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!