छग : रायपुर में 1.10 करोड़ का गांजा बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र के रावांभाठा में शनिवार को दोपहर पुलिस ने एक मेटाडोर रोककर उससे 11 क्विंटल गांजा बरामद किया है। ये गांजा मछलियों के क्रेट के बीच छिपाकर लाया जा रहा था।

बरामद हुए गांजे की अनुमानित कीमत 1.10 करोड़ बताई जा रही है। थाने की टीआई पूर्णिमा लामा ने कहा कि गांजे की गंध बाहर न जाए इसके लिए उसे मछलियों के क्रेट में डालकर आंध्रप्रदेश से बस्तर के रास्ते लाया गया। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक वीवीआर श्रीनिवास और सहायक एन श्रीनिवास को गिरफ्तार किया है। दोनों आंध्र प्रदेश के निवासी हैं। इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

टीआई लामा ने कहा कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाकेबंदी की गई। जैसे ही मेटाडोर आती दिखाई दी उसको रुकवाया गया। इसके बाद उसकी चेकिंग की गई। आरोपियों ने गांजे को मछलियों के थर्मोकोल वाले क्रेट में बर्फ और मछलियों के बीच इस प्रकार रखा था कि किसी को भी शक न हो। पुलिस टीम ने जब तलाशी ली तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। पैकेटों में गांजे को छिपाकर रखा गया था।

कुल गांजे का वजन 11 क्विंटल बताया गया। इसकी कीमत बाजार में 1.10 करोड़ बताई गई। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

Be the first to comment on "छग : रायपुर में 1.10 करोड़ का गांजा बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!