छत्तीसगढ़ के दुर्ग में खाने की कमी से 200 गायों की मौत, बीजेपी नेता गिरफ्तार

रायपुर. गौहत्या और गोरक्षा के मुद्दे पर जारी घमासान के बीच गायों की मौत लगातार जारी है. छत्तीसगढ़ में गौरक्षकों की गौशाला में भी गाय भूख से मर रही है. बताया जा रहा है कि दुर्ग में बीजेपी नेता के गौशाला में 13 दिनों में 200 गायों की मौत हो गई. ये गौशाला राज्य के पशुपालन मंत्री के करीबी और बीजेपी नेता हरीश वर्मा की ये गौशाला है. गायों की मौत के मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता हरीश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी ने नेता पर आरोप है कि सरकारी अनुदान के चक्कर में 220 गायो को रखने की क्षमता होने के बावजूद यहां 900 से ज्यादा गायें रखी जा रही हैं. इस गौशाला में गायों को अत्यंत ही दयनीय अवस्था में रखा जा रहा है. यहां गायों के लिए न खाने के लिए चारा है और न पीने को पानी. पिछले 10 से 15 दिनों से गायों को खाना और पानी नहीं मिलने की वजह से इन गायों की मौतें हुई है. राजपुर गांव के सरपंच पति सेवाराम साहू ने कहा, ‘गौशाला में 200 से अधिक गायों की खाने की कमी से मौत हो गई.’ हालांकि अधिकारियों ने अभी भूख के कारण 27 गायों की मौत की पुष्टि की है. साहू ने कहा, ‘हमने दो दिन पहले गौशाला के पास जेसीबी मशीनों को काम करते देखा और फिर हमने मीडिया कर्मियों के इस बारे में जानकारी दी. जब हम यहां पहुंचे तो हमने देखा कि आसपास पड़ी गायों को दफनाने के लिए कई बड़े गड्ढे खुदे हुए हैं.’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौशाला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता का है. जहां गायों की मौत हुई है.दुर्ग के एसडीएम राजेश पात्रे ने कहा, ‘हमने गायों को पोस्मार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट का इंतजार है. प्रथम दृष्टया पता चला है कि गाय के लिए उचित इंतजाम नहीं किया गया था.’

Be the first to comment on "छत्तीसगढ़ के दुर्ग में खाने की कमी से 200 गायों की मौत, बीजेपी नेता गिरफ्तार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!